Khushiyan Manao Jai Geet Gao Lyrics
Khushiya Manao Jai Geet Gao Lyrics
by Folj Church, Ankit Sajwan Ministries
बुद्धिमान लोगों ये पैग़ाम सुन लो
जग में आया मसीह ये ऐलान सुन लो
के उद्धार का और कोई मार्ग नहीं रे
जो मिटाये गुनाहों को सारे तेरे
बुद्धिमान लोगों ये पैग़ाम सुन लो
जग में आया मसीह ये ऐलान सुन लो
के उद्धार का और कोई मार्ग नहीं रे
जो मिटा दे गुनाह तेरे
Chorus:
तो ख़ुशियाँ मनाओ
जय गीत गाओ
आया मसीहा
सबको बताओ
चरनी से निकलकर वो क्रूस पे चढ़ गया
मौत रोक ना सकी कब्र देती बयान
स्वर्ग का मालिक आकर है दिल में बसा
अब है रहता वो साथ-साथ मेरे सदा
चरनी से निकलकर वो क्रूस पे चढ़ गया
मौत रोक ना सकी कब्र देती बयान
स्वर्ग का मालिक आकर है दिल में बसा
अब है रहता वो साथ सदा
Chorus:
तो ख़ुशियाँ मनाओ
जय गीत गाओ
आया मसीहा
सबको बताओ
Bridge:
तो खोल दो दिलों के द्वार
राजा येशु के लिये
केवल मिले उद्धार
येशु के ही नाम में।
Chorus:
तो ख़ुशियाँ मनाओ
जय गीत गाओ
आया मसीहा
सबको बताओ
तुरही फूंकी जाएगी येशु फिर आयेगा
स्वर्ग के राज्य में हमको ले जाएगा
फिर ना आँसू ना ग़म होंगे कोई वहाँ
और रहेंगे हम साथ साथ उसके सदा
तुरही फूंकी जाएगी येशु फिर आयेगा
स्वर्ग के राज्य में हमको ले जाएगा
फिर ना आँसू ना ग़म होंगे कोई वहाँ
और रहेंगे हम साथ सदा
Chorus:
तो ख़ुशियाँ मनाओ
जय गीत गाओ
आया मसीहा
सबको बताओ
ख़ुशियाँ मनाओ
जय गीत गाओ
आया मसीहा सबको बताओ
HOST YOUR CHRISTIAN BOOKS AND MERCH HERE!














Your book here
Your book here

GET FEATURED ON OUR WEBSITE
Your name
Artist of the Month